Breaking News
IMG 20200715 WA0006

पुल के संपर्क पथ के लिए जमीन दखल अभियान का डीएम ने किया निरीक्षण




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा बुधवार को अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी पर बन रहे पुल एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी राकेश रमन की अगुवाई में संपर्क पथ के लिए ख़ीराडीह, रहीमपुर, टीमापुर लगार, शीशव तथा करना मौजे में जमीन दखल दिलाने के लिए चलाये जा रहे दूसरे चरण के अभियान का निरीक्षण किया गया.

अभियान के दौरान खीराडीह, रहीमपुर, टीमापुर लगार, शिशवा, करना में चले अभियान में पुल की पिलर संख्या A-2 से पूर्व में किये दखल कब्ज़ा 7.2 किलोमीटर से आगे की कार्रवाई करते हुए 14.4 किलोमीटर की जमीन (कुल 7 किलोमीटर) के दख़ल कब्ज़ा का कार्य पूरा कर लिया गया.

20200603 142010




वहीं जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दखल कब्ज़ा के बाद बिहार पुल निर्माण निगम कभी भी यहां अपना कार्य आरंभ कर सकती है, ताकि परियोजना को शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके. उक्त मौजों में दखल कब्जा हेतु गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मौजूद थे. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की गई थी.

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीके झा, अंचलाधिकारी चंन्द्रशेखर सिंह, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!