लाइव खगड़िया : राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के सभागार में बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवास बोर्ड के दीदियों को 25 हजार मास्क के निर्माण के लिए 1 लाख हजार की पुरस्कार राशि एवं अभियान में शामिल सभी 25 दीदियों को कॉलेज के चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी के द्वारा भेंट किया गया. उल्लेखनीय है कि राजमाता माधवी देवी टीचर ट्रेनिंग के द्वारा करोना संक्रमण काल के शुरूआत में पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, अस्पताल कर्मी, बैंक कर्मी सहित सदर और मानसी प्रखंड के सभी दुकानदारों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया था.

पुरस्कार की राशि भेंट करते हुए हुए कॉलेज के चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी ने कोविड 19 को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की बातें कहते हुए कहा कि बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग जरूर करें. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने कहा राजमाता महादेव देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुख की घड़ी में हमेशै जिले की जनता का साथ खड़ा रहा है. मौके पर प्रोफेसर बिंद बहादुर कुशवाहा एवं इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform