पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद का निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद के निधन की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इस बीच उन्हें पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वहीं उन्होंने मंगलवार की सुबह अंतिम सांस ली.
विद्या सागर निषाद जिले के गोगरी प्रखंड के उसरी गांव के मूल निवासी थे. जिले के परबत्ता विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 1990 एवं 1995 के चुनावों में वे जनता दल की टिकट पर निर्वाचित हुए थे और उस वक्त जनता दल की सरकार में वे पशुपालन मंत्री रहे थे. उनकी गिनती बिहार के चंद कदावर नेताओं में से एक की रही है.
बताया जाता है कि दिवंगत नेता को 1974 के आंदोलन में जेल भी जाना पड़ा था और वो काफी दिनों तक जेल में भी रहे थे. समाजवादी नेता जय प्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर आदि जैसे नेता उनके आदर्श रहे थे. उधर पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद के निधन की खबर पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
