CBSE 12वीं रिजल्ट : सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने दी बधाई
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पाटलिपुत्र के छात्र मयंक शंकर एवं अमीश कुमार ने संयुक्त रूप से 93 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किया है. जबकि श्रवण कुमार एवं प्रियांशु कुमार ,को 93 प्रतिशत अंक मिले हैं. वही नवनीत कुमार 91 प्रतिशत, ऋषभ राज सिंह 90 प्रतिशत, मीनाक्षी को 89 प्रतिशत, मुन्नी कुमारी को 87 प्रतिशत, सोनाली प्रिया को 86 प्रतिशत अंक मिला है. इसी तरह अमित कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ जेपी सिंह ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है. वही प्रिंसिपल जूली सिंह ने सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम एवं विद्यालय के कुशल प्रबंधन को दिया है. जबकि परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार विज्ञान संकाय में 102 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. जिसमें 86 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के उपप्राचार्य रंजन श्रीवास्तव, शिक्षक आलोक कुमार , रंजन सिंह, राहुल कुमार तिवारी, पीएन सिंह, गुंजन कुमार, सुधीर प्रसाद सिंह आदि ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है.