Breaking News
IMG 20200712 WA0020

ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को शैक्षणिक कौशल सुधारने के लिए ओलंपियाड एक विकल्प




लाइव खगड़िया : कोरोना संकट के बीच कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने नई पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के शैक्षणिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत सीएससी ओलंपियाड की शुरूआत की है. यह ओलंपियाड देश भर में 3.65 लाख सीएससी पर सीएससी के ऑनलाइन नेटवर्क के माध्यम से कक्षा 3 से 12 तक के स्कूली बच्चों के लिए खुला रहेगा. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल एजुकेशन प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को तैयार करना बताया जाता है.

सीएससी ओलंपियाड में छात्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं. छात्र जब एक बार www.cscolympiads.in पर पंजीकरण कर लेंगे, तो उन्हें ओलंपियाड की तैयारी के लिए नवीनतम सिलेबस पैटर्न पर पांच मॉक टेस्ट दिए जाएंगे. परीक्षा के बाद छात्र को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए एक गहन प्रदर्शन वाला विश्लेषण प्रदान किया जाएगा.हर छात्र को एक प्रमाणपत्र के अलावा व्यक्तिगत रैंकिंग दी जाएगी.

20200603 142010

मामले पर जिले के सदर प्रखंड के काशिमपुर पंचायत भवन सीएससी संचालक विक्रम कुमार ने बताया है कि कोरोना महामारी के बीच वैसे छात्र जिन्हें मदद की जरूरत है, सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं. जिसके तहत छात्र को 125 रूपये का चालान (शुल्क) जमाकर पूरे एक साल तक पढाई कर सकते हैं. जिसके उपरांत छात्र को एक आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा और वे मोबाइल या लैपटॉब के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!