लाइव खगड़िया : जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली में शनिवार को उस वक्त विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब जिला प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मामला दो लोगों के बीच मामूली विवाद में मारपीट से शुरू हुआ. जो कि बाद में दो गुटों के वर्चस्व की ल़डाई में बदल गया. इस दौरान फायरिंग होने की बातें भी कही जा रही है.

घटना में दो युवकों के घायल होने की खबर है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने पटेल चौक को जामकर जमकर नारेबाजी किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform