Breaking News
IMG 20200710 WA0006

सुदूर गांव के एक युवा ने दिल्ली की राजनीति में बनाई एक अलग पहचान




लाइव खगड़िया : जिले के सुदूर गांव के एक युवा ने दिल्ली की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे है. युवा कांग्रेस ने राजा कुमार गुप्ता को दिल्ली में सोशल मीडिया का पटपड़गंज जिला संयोजक बनाया है. इधर नवमनोनीत जिला संयोजक ने पार्टी द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है.

20200603 142010



राजा कुमार गुप्ता मूल रूप से जिले के परबत्ता प्रखंड के हरिणमार गांव के निवासी है. वे दिलीप कुमार गुप्ता के पुत्र बताये जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सन् 2013 में राजा कुमार गुप्ता दिल्ली आये थे. जहां उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएट करने के बाद कुछ महीनें नागपुर मेट्रो में सिविल इंजीनियर के रुप में भी काम किया. उसके बाद पुनः वे दिल्ली लौट आये और कांग्रेस नेता चौधरी अनिल कुमार के साथ जु़ड़ गये. बाद के दिनों में चौधरी अनिल कुमार दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर काबिज हुए. जिसके बाद राजा कुमार गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र का युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी दी और अब संगठन के प्रति उनकी लगन व निष्ठा को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस ने उन्हें पटपड़गंज जिला युवा कांग्रेस का सोशल मीडिया जिला संयोजक नियुक्त किया है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!