लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जिले भर में बुधवार को रोको-टोको अभियान चलाया गया. इस क्रम में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी खुद सड़कों पर उतर आये और शहर के राजेन्द्र चौक, नगरपालिका तक पैदल यात्रा करते हुए रोको- टोको कार्यक्रम के तहत वाहनचालकों, मॉल में उपस्थित ग्राहक व दुकानदारों सहित राहगीरों के मास्क की जांच किया.
अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों से प्रति व्यक्ति 50 रूपया का जुर्माना वसूला गया. साथ उन्हें मास्क देते हुए हिदायत दी गई कि बिना मास्क के किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान स्थिति में मास्क की उपयोगिता, सामाजिक दूरी का पालन एवं नियमित रूप से हाथों की सफाई करने का संदेश दिया.
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि अनलॉक 2 के तहत धीरे-धीरे बहुत कुछ खुल गया है और ऐसी स्थिति में मास्क पहनकर व सामाजिक दूरी का पालन कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है.
अभियान के दौरान बिना मास्क के पाए गए 3 दुकानदारों के दुकान को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है और यह लगातार जारी रहेगा. वहीं थानाध्यक्ष को लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
