Breaking News
IMG 20200709 WA0001

15 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद, दो तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे




लाइव खगड़िया : एसटीएफ और जिले के मानसी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दर्जनों अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. साथ ही पुलिस ने दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

20200603 142010

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मानसी थाना क्षेत्र के खिरनियां-बदला मार्ग से दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके थैले की तलाशी के दौरान 10 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया.

जिसके बाद गिरफ्तार एक युवक की निशानदेही पर पुलिस ने उनके भाई के घर 5 और अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों युवक में से एक ठाठा गांव का राकेश यादव एवं दूसरा राजाजान का संजय यादव बताया जाता है. मौके से पुलिस ने दो मोबाइल, तीन मैंगजीन तथा एक बाइक भी जब्त किया है.

Check Also

IMG 20260129 WA0009

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

error: Content is protected !!