लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने कोरोना संक्रमितों की जांच तथा कोरोना पॉजिटिव मामले में संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन सेंटर में आवश्यक चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने आइसोलेशन केंद्र में भर्ती संक्रमित व्यक्ति के लिए नियमित चिकित्सीय जांच, पी पी ई कीट, मास्क एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ ही सिविल सर्जन को आइसोलेशन केंद्र के प्रभारी चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर सभी अपेक्षित चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान डीएम ने सीएस को प्रतिदिन जांच हेतु चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि ट्रूनेट से होने वाली जांच के प्रतिदिन 105 सैम्पल के जांच के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
वहीं जिलाधिकारी ने कोरोना जांच के संबंध में गोगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ मिली लापरवाही की शिकायत पर गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, उपविकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, सिविल सर्जन अजय कुमार सिंह, डॉ वाई एस प्रयासी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
