
संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर लें अधिकारी : डीएम
लाइव खगड़िया : जिले में बाढ की संभावनाओं के मद्देनजर बाढ़ के पूर्व की तैयारियों को लेकर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया. बैठक के दौरान सभी अंचलों में नावों की उपलब्धता, पंजीकरण, नाव परिचालन के लिए रुट निर्धारण, खाद्यान्न उपलब्धता की स्थिति, ड्राई राशन की स्थिती, महाजाल की उपलब्धता तथा बाढ़ संबंधी अन्य तैयारियों की जानकारी ली गयी.
मौके पर जिलाधिकारी ने मोटर वाहन निरीक्षक को रोस्टर बना कर नावों के पंजीकरण के लिए स्वयं सभी अंचलों में जाने का निर्देश दिया. साथ ही अंचलाधिकारियों को विभाग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार पंजीकृत नावों के मालिकों से इकरारनामा कर उसे आवश्कतानुसार पहले से निर्धारित स्थलों पर लगाकर रखने का निर्देश दिया. वहीं बताया गया कि SDRF की टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी और साथ ही टीम बाढ़ से बचाव के लिए प्रचार प्रसार भी करेगी. वहीं अधिकारियों को अन्य सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया.
बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को एमडीएम योजनांतर्गत विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता का प्रतिवेदन एवं कैम्प चलाने के लिये विद्यालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया गया. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि बाढ़ को लेकर विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जबकि शेष दवा की उपलब्धता के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर डीएम ने बाढ प्रमंडल 1 व 2 के कार्यपालक अभियंता को नदियों के जल स्तर व तटबंधों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रतिदिन देने का निर्देश दिया.
बैठक में अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा, उपविकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष मंडल सहित कई अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.