Breaking News
IMG 20200703 WA0000

निर्वाचन संबंधी कार्यों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया समीक्षा




लाइव खगड़िया : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रहे निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में उन्होंने Covid19 संक्रमण के मद्देनजर FLC कार्य के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता बरतने की बातें कहते हुए FLC कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का कोविड टेस्ट कराये जाने का निर्देश दिया. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यस्थल पर उपस्थित कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है. साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया को प्रत्येक सप्ताह अपनाये जाने की बातें कहते हुए कहा कि स्वीप सम्बन्धी गतिविधियों को व्यापक रूप से प्रारंभ किया जाए और स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा युवा, महिला, दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए.

मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा 6, 7, 8 जैसे विभिन्न प्रपत्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोविड 19 के खतरे को देखते हुए वृद्धजनों का ध्यान रखते हुए अब पोस्टल मतदान के लिए 80 वर्ष की उम्र सीमा को घटा कर 65 वर्ष कर दिया गया है. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा बताया गया कि EVM व VVPAT मशीनों को पश्चिम सिंहभूम से प्राप्त कर लिया गया है तथा FLC कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा.

20200603 142010

बैठक में उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष मंडल, खगड़िया के भूमि सुधार उप समाहर्ता राकेश कुमार रमण, गोगरी के भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. मुस्तकीम आदि उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!