Breaking News

आरसीपी सिंह के रोड शो में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ चलेगा वाहनों का काफिला

लाइव खगड़िया : जनता दल (यूनाईटेड) के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक रविवार को पार्टी के चित्रगुप्तनगर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं मंच संचालन पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ने किया.मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा के सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह सहित प्रदेश के अन्य नेताओं का आगामी 4 अगस्त को जिले में प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चाएं की गई.वहीं वक्ताओं ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर बल देते हुए बताया कि इस दौरान बेगूसराय की सीमा से खगड़िया बाजार होते हुए रोड शो का आयोजन किया जायेगा.मौके पर सदर विधायक पूनम देवी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम में सदर विधान सभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेगें.रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं वाहनों का काफिला राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में भाग लेगें.जबकि बेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने भी कहा कि बेलदौर विधान सभा क्षेत्र से भी पार्टी कार्यकर्ताओं की कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी होगी.वहीं जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं का जिले में आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खासा उत्साह है.साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में भाग लेने को प्रोत्साहित किये जाने की बातें कहते हुए बताया कि जिला स्तर पर पहली बार अतिपिछड़ा सम्मेलन व रोड शो किया जा रहा है.इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा,राज्य परिषद के सदस्य अशोक सिंह,साधना देवी,जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, अरूण कुमार केशरी,मनोज कुमार सिंह,जिला महासचिव संजय कुमार कुशवाहा, प्रमोद सिंह,नवीन गोयनका,नन्दलाल मंडल आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.मौके पर प्रवीण चौरसिया, सुनीत कुमार चौधरी,रूस्तम अली,ललित चौधरी,राजकिशोर यादव,केदार प्रसाद सिंह,शंभू झा,जितेन्द्र पटेल,लोहा सिंह,राजनीति प्रसाद सिंह,विजय कुमार खड़क,सुजित कुमार सुमन,ध्रुव कुमार शर्मा,संजय जयसवाल,धनिकलाल दास,फिदोस आलम आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें : फुटबॉल के इस दीवाने ने खेल के लिए शादी से कर लिया तौबा

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!