Breaking News

सड़क निर्माण को लेकर देवघट्टा रोड पर मानव श्रृंखला निर्माण की हो रही तैयारी

लाइव खगड़िया : सड़क का निर्माण नहीं होने पर मंगलवार को फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के नेतृत्व में अलौली के पुस्तकालय चौक-देवघट्टा रोड पर स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया. वहीं भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने बताया कि विगत पांच वर्षों में दो बार टेंडर होने के बाबजूद देवघट्टा सडक का निर्माण नहीँ किया जा सका है. जबकि इस रोड को अलौली के नाक के तौर पर देखा जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात में इस जर्जर सड़क रे गड्ढे में कीचड गया है. जिससे इस मार्ग पर पैदल चलने में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यह सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा रहा है. दूसरी तरफ नाला के सड़क के अपेक्षाकृत ऊंचा होने के कारण रोड व घर का पानी भी नाला में नहीँ जा पाता है. जबकि नाला का ढक्कऩ आदि जैसे काम भी अधूरा पडा है. 

वहीं माकपा नेता ने बताया कि मामले को लेकर प्रशासन का ध्यान भी कई बार आकृष्ट कराया जा चुका है. लेकिन अबतक कोई सार्थक पहल नहीं दिखाई दे रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि देवघट्टा रोड व अर्धनिर्मित नाला निर्माण, घाट पर किसानें से मनमाना भाड़ा बसूली बंद करने व गढ घाट पूल निर्माण, किसानों को मक्का का समर्थन मूल्य 1760 रु देने , मजदूरों को लाॉकडाउन अवधि का 8 हजार रु महीना की दर से देने एवं उन्हें 200 दिनों का काम देने की मांग को लेकर 26 जून को देवघट्टा चौक पर मानव श्रृंखला बनाया जायेगा और साथ ही धरना प्रदर्शन किया जायेग. मौके पर समा के राम किशुन, रेखा देवी, अमर, सौरभ, श्रवण, धनंजय यादव, भूषण, अशोक यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!