स्वामी रामदेव राष्ट्र का गौरव, जन-जन तक पहुंचाया योग : शिवराज यादव
लाइव खगड़िया : पंतजली योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास के द्वारा रविवार को योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र नारायण यादव व सचिव सूर्य कुमार , गायत्री शक्ति पीठ के संयोजक अरविन्द् प्रसाद हिमांशु, वार्ड पार्षद शिवराज यादव, सेवानिवृत शिक्षक विनोद कुमार, भारत स्वाभिमान की महामंत्री डॉ रीता रानी, महिला प्रभारी मीणा देवी एवं युवा प्रभारी चंदन कुमार उपस्थित थे.
कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे पंतजली योग समिति के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग सेहत के लिए आवश्यक है. आज कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी ने जन-जीवन प्रभावित कर दिया है तो योग व प्राणायाम प्रासंगिक हो गया है. वहीं वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने योग गुरू स्वामी रामदेव महाराज को राष्ट्र का गौरव बताते हुए कहा कि एक फकीर ने योग विद्या को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. जबकि अरविन्द प्रसाद हिमांशु ने योग को वर्तमान समय में स्वस्थ रहने का माध्यम बताया.
कार्यक्रम के दौरान नन्हे बालक दिव्यांश ने महर्षि पंतजली की स्तुति किया. जबकि जिला प्रबंधक श्रवण गांधी के भजन को भी काफी सराहा गया. मौके पर पूर्ण कालिन कार्यकर्ता जीतेन्द्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण दहलान, वरीय योग शिक्षक नारायण प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री जवाहर शर्मा, महामंत्री पप्पू कुमार, गीता आर्य, राम कृष्ण शर्मा, उमेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, अर्जुन साह, प्रमोद यादव, अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, देवनंदन प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार यादव, सुखनंदन पासवान, नीलम देवी, मोनिका कुमारी, प्रमोद प्रसाद सिंह, अनिल कुमार साह आदि उपस्थित थे.