Breaking News
IMG 20200620 WA0010

दीप जला कर व कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया जाएगा. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार के कार्यकर्ताओं के द्वारा गोगरी बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया और जदयू कार्यालय लक्ष्मीनगर हाट में दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया. वहीं एक स्वर में चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और चीनी समानो को ना खरीदने की लोगों से अपील की गई.

20200603 142010

मौके पर मीडिया प्रभारी मनमन बाबा ने शहीदों को अनंत नमन करते हुए कहा कि नापाक गोलियों और मातृभूमि के बीच अपने फौलादी सीने अड़ा कर अपने कर्त्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का देश ऋणी है. उन्होंने कहा कि बिहार रेजीमेंट का शौर्य ऐतिहासिक है. यह रेजीमेंट भारतीय सेना का एक मजबूत अंग है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार रेजीमेंट के जवानों का प्रशिक्षण ऐसा होता है कि वह किसी भी स्थिति में रह सकते है. इसीलिए वे दुर्गम और जटिल परिस्थितियों में भी डटकर मुकाबला करते है.

मौके पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, युवा जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिन्हा, रुस्तम अली, दयानंद मंडल, मो टुनटुन, जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार सुमन, प्रखंड उपाध्यक्ष शंभू कुमार झा, मनीष कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, जितेंद्र सिंह, बेचो पटेल, प्रणेश झा, कर्मवीर यादव, दीपक झा, धनीकलाल दास, अमन कुमार सिन्हा, राजा कुमार यादव, गोलू कुमार, सौरव कुमार, घुटुर, चंदन आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!