Breaking News

गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत, पीएम से बातकर गदगद हुए लोग




लाइव खगड़िया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत किया. इस अवसर पर पीएम ने तेलिहार के मुखिया, जीविका दीदी एवं लॉकडाउन के कारण बाहर से लौटे श्रमिकों से भी बात की. जिससे सभी गदगद दिखें. मौेके पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं एसपी मीनू कुमारी भी उपस्थित थे. वहीं डीएम ने मौजूद लोगों को पीएम से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से बात कराई. 

वार्तालाप के दौरान तेलिहार के मुखिया अनिल सिंह ने पीएम को बताया कि पंचायत में लॉकडाउन के दौरान लगभग 475 लोग दूसरे राज्यों से लौटे हैं. जिन्हें स्कूल में बने क्वारेंटाइन में ठहराया गया और उनके लिए नाश्ता व भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई. पीएम ने मुखिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक गांव के हिसाब से यह संख्या बड़ी है और अापने बड़ा काम किया है. जिसके लिए पीएम ने मुखिया को बधाई दी.

पीएम मोदी ने दिल्ली से लौटीं महिला स्मिता कुमारी से भी बात की. इस दौरान स्मिता ने पीएम मोदी को बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण उनके पति की नौकरी चली गई थी. जिसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से खगड़िया लौट आईं. उन्होंने बताया कि अब वे गरीब रोजगार गारंटी योजना के तहत मधुमक्खी पालन करने का विचार कर रही है. जिस पर पीएम ने उनकी सोच की सराहना किया. गुड़गांव में 12 वर्षों से राजमिस्त्री का काम करने वाले जनार्दन शर्मा ने वार्तालाप के दौरान पीएम को बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव में बड़ी संख्या में शौचालय बनाए गये हैं. पीएम ने उनके हुनर की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत इतने काम होने हैं कि मजदूर कम पड़ जायेंगे. 

उधर राजस्थान में मोबाइल टावर का काम करने वाले  चंदन के हुनर की प्रशंसा करते हुए पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का यह एक महत्वपूर्ण काम है और आपके लिए बहुत उज्जवल संभावनाएं हैं. पीएम ने उनसे कहा कि आफत उनके जैसे लोगों के लिए अवसर बनकर आई है. लाभुक रीता देवी से बात करते हुए पीएम ने जानना चाहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के लिए उनसे किसी ने रूपया तो नहीं मांगा. रीता देवी के ‘ना’ कहने पर पीएम ने कहा कि डिजिटल इंडिया का यह एक बड़ा लाभ है. जिसके तहत लाभार्थी के खाते में सीधे राशि चली जाती है. पीएम ने रीता देवी को उनके नये घर के लिए बधाई दिया. पीएम मोदी ने जीविका दीदी सुशिला देवी से भी बात किया. उन्होंने पीएम को बताया कि गाय व बकरी पालन कर धन उपार्जन कर रही हैं  पीएम ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने पर उन्हें बधाई दिया. बेलदौर के तेलिहार पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल,खगड़िया की विधायक पूनम देवी यादव, उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार, चंदन कुमार, टेश लाल सिंह, राज ऐश्वर्या श्री सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!