Breaking News

लद्दाख में शहीद हुए वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि, कैंडल जलाकर किया गया नमन




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बीते दिनों लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को युवाओं ने श्रद्धांजलि दिया. जिले के परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय माधवपुर के मैदान में युवाओं ने तिरंगा लेकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं कैंडल जलाकर राष्ट्रीय गीत गाया गया और ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद जवान अमर रहें’, चीनी तेरी हरकतें का मुंहतोड़ जबाब मिलते रहेगा’ आदि जैसे नारे लगाए गये.



वहीं सामाजिक कार्यकर्ता लालरतन ने कहा कि सीमा पर तैनात देश के सैनिक दुश्मनों का मुंहतोड़ जबाब देते आ रहे हैं. भारतीय और चीनी सैनिकों की भिड़ंत में भारतीय सेना के बिहार रेजीमेंट ने गजब का साहस दिखाया था . बिहार रेजीमेंट के सैनिकों ने अपने फर्ज का परिचय देते हुए चीनी सैनिकों को यह एहसास करा दिया कि वे किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाले नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार रेजिमेंट की अलग खासियत है. बात चाहे सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेने की हो या फिर कारगिल युद्ध में विजय कहानी लिखने की, इस रेजिमेंट  ने हर जगह अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है और प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है. मौके पर चंदन, मनीष अनुज, अक्षय आदि उपस्थित थे.

Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!