संगठन का विस्तार, कई भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली ऩई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने जिले में संगठन का विस्तार करते हुए कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है. इस क्रम में जिला प्रवक्ता के तौर पर राजा राम सिंह, आलोक कुमार एवं पंकज यादव को मनोनीत किया है. कला संस्कृति मंच के जिला संयोजक की जिम्मेदारी भीम शंकर चौधरी एवं विधि प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना जी को सौंपीू गई है.
क्रीडा मंच के जिला संयोजक सुजीत कुमार सिंह को बनाया गया है. जबकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक के रूप में राजेंद्र मंडल को मनोनीत किया गया हैं.
दूसरी तरफ भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, बाबूलाल शौर्य व रवि सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील साह, सन्हौली मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार, मानसी मंडल अध्यक्ष गोपाल चौधरी, जिला मंत्री कुलदीप आनंद, विजय यादव, मनेंद्र कुमार,संजीत कुमार, पवन राय, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर स्वर्णकार, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया, महिला मोर्चा की बंदना कुमारी आदि ने पार्टी के नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी है. जबकि भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी के नवमनोनीत पदाधिकारी पार्टी के विचारधारा के आधार पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और भाजपा के घर-घर जनसंपर्क अभियान में अपनी सहभागिता देंगे.