Breaking News

नप के सशक्त स्थाई समिति की बैठक में स्वच्छता के मद्देनजर दिया गया अहम निर्देश

लाइव खगड़िया : नगर परिषद के सशक्त स्थाई समीति की एक बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के नगर सभापति कक्ष में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति सीता कुमारी ने किया.मौके पर शहर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई.वहीं समीक्षा के दौरान स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि शहर के सभी छोटे एवं बड़े नालों की सफाई गहराई तक कर कर दिया गया है.ताकि बरसात में शहर में जल जमाव की समस्या न हो.मौके पर नगर सभापति सीता कुमारी ने स्वच्छता निरीक्षक को स्पष्ट तौर पर कहा कि सफाई में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं किया जायेगा.साथ ही उन्होंने सफाई से संबंधित किसी भी उपस्कर की आवश्यकता होने पर उसे अविलंब मुहैया कराये जाने की बातें कहीं.मौके पर शहर में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का भी समीक्षा किया गया.इस क्रम में शौचालय निर्माण में लगे कर्मियों को निर्देश दिया गया कि समय पर लाभुक के खाते में पैसा भेजना सुनिश्चित करें ताकि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाया जा सके.वहीं उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रथम उद्देश्य शहर की स्वच्छता व सुंदरता है.जबकि नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने बताया कि एन.ए.सी.रोड एवं स्टेशन रोड के दुकानदरों के द्वारा रोड के किनारे मिट्टी व,ईट का टुकड़ा ढेर कर दिया जाता है.जिससे कारण से बरसात में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है और फिसलन की स्थिति के कारण दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है.साथ ही उन्होंने सब्जी मंडी के दुकानदारों के द्वारा यत्र-तत्र कचड़ा फेंके जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे शहर में गंदगी बढ़ जाती है.जिसके उपरांत स्वच्छता निरीक्षक को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने एवं गंदगी फैलाने वालों को निदेशित करने को कहा गया.मौके पर नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार,आफरीन बेगम, पूनम कुमारी व रणवीर कुमार सहित प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार,कनीय अभियंता रोशन कुमार व दीपक कुमार एवं स्वच्छता निरीक्षक संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें : स्पेशल स्टेटस के लिए सड़क पर उतरे पप्पू समर्थक,बंद का दिखा असर

Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!