Breaking News

स्पेशल स्टेटस के लिए सड़क पर उतरे पप्पू समर्थक,बंद का दिखा असर

लाइव खगड़िया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी द्वारा शनिवार को बिहार बंद के आयोजन के दौरान जिले में बंद का व्यापक असर दिखा.इस दौरान जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी,जाप प्रदेश सचिव दीपक चन्द्रवंशी एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में जत्थों में सुबह से ही सड़को पर उतर आये.इस बीच जिला मुख्यालय के अधिकांश दुकान व प्रतिष्ठानों में ताला लटकता हुआ नजर आया.जबकि बाजारों में आमजनों की उपस्थिति भी नगन्य देखी गई.वहीं कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण के दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जाती रही.जबकि बलुआही स्थित बस स्टेंड को पास एनएच 31 पर जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा टायर जलाकर सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया.जिससे इस मार्ग पर घंटों परिचालन बाधित रहा और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई.इस दौरान जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव,जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,रवि चौरसिया,अनिरूद्ध जलान,वार्ड पार्षद चन्द्रशेखर, तरूण ठाकुर, छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन राणा,जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार,रामदेव यादव,शशि कुमार सिंह,राहुल यादव,जाप नेता किशोर दास,जनार्दन यादव,मनोज पासवान, राजन मालाकार,अमित भास्कर,निरंजन पासवान,कृष्णदेव गुप्ता,अनिल साह,रतन सिंह,अमीर खान,गुड्डू कुमार,पृथ्वी तांती,नंदन कुमार,निलेश कुमार,प्रिंस कुमार,अभिषेक कुमार,ललन कुमार,पवन दास,कुंदन लीडर,मुकेश कुमार,राजा कुमार,सन्नी कुमार,मृत्युंजय कुमार गोलू,सर्वजीत पांडे,अनिल कुमार,सुधीर कुमार,मिथुन कुमार,गुंजन कुमार,राहुल कुमार,रवि रोशन,चन्द्रकांत आदि मौजूद थे.

वीडियो भी देखें :-

दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव के नेतृत्व में युवा शक्ति एवं जाप कार्यकर्ताओं ने गोगरी जमालपुर बाजार को बंद कराया.इस क्रम में बंद समर्थक रामपुर रोड, सिनेमा हाउस रोड होते हुए 14 नंबर रोड होकर जमालपुर के मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानों को बंद कराया.मौके पर युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,जाप नेता राकेश यादव, मृत्युंजय यादव,शैलेश कुमार रंजन,युवा शक्ति के नेता राजेश यादव,अशोक पंत,जवाहर यादव, कविरंजन कुमार,गौरव कुमार यादव, राकेश कुमार,संजय यादव, दीनबंधु कुमार,अनुज यादव सहित डॉ. मदन कुमार, रुपक कुमार, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, अंशु कुमार, बादल कुमार, निलेश कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, डब्लू कुमार आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं पर विफर पड़े जदयू नेता,बहुत कुछ कह डाला

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!