Breaking News

MLA पूनम देवी यादव ने सन्हौली में किया PCC सड़क का उद्धाटन




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के सन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर 02 गुलाबनगर में राजीव कुमार के गेट से विकास कुमार के घर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 06 लाख,13 हजार 6 सौ की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया. साथ ही विधायक ने बुधवार को गुलाबनगर में दिलेश्वर यादव के घर से कारे यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इस अवसर पर विधायक ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की अपील किया. ताकि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके. वहीं विधायक पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया


मौके पर रणवीर फैंस एसोसिएशन व राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, प्रोफेसर राम किशोर सिंह, आचार्य राकेश कुमार शास्त्री, ललन यादव, चन्दन कुमार चौव्हान, अनुज सिंह, मंजय सिंह, अमित कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, घूरना प्रसाद सिंह, विकास कुमार, पूर्व प्रमुख प्रभाकर सिंह, दिलेश्वर यादव,कारे यादव, पप्पू यादव, करूणा देवी, वार्ड सदस्या सुनीता देवी, धीरेन्द्र कुमार यादव एवं नीलम कुमारी आदि स्थानीय दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!