लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : डीडीसी रामनिरंजन सिंह के द्वारा सोमवार की सुबह जिले के गोगरी के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यलय में कुल 53 कर्मी अनुपस्थित पाए गए गये. जिसमें गोगरी प्रखंड कार्यालय के 13 कर्मी, अंचल कार्यालय के 6, नगर पंचायत कार्यालय के 22, मनरेगा कार्यालय के 4 और बाल विकास परियोजना कार्यलय के 9 अनुपस्थित कर्मी शामिल हैं.
औचक निरीक्षण के उपरांत गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने डीडीसी रामनिरंजन सिंह के निर्देश पर सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग किया है और स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया है.
साथ ही डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने अनुपस्थित सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करने का भी आदेश दिया है. उधर वरीय अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण से विभिन्न कार्यालयों में हड़कंप मच गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

