Breaking News
IMG 20200615 WA0005

डीडीसी के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, 53 कर्मी पाये गए अनुपस्थित




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : डीडीसी रामनिरंजन सिंह के द्वारा सोमवार की सुबह जिले के गोगरी के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यलय में कुल 53 कर्मी अनुपस्थित पाए गए गये. जिसमें गोगरी प्रखंड कार्यालय के 13 कर्मी, अंचल कार्यालय के 6, नगर पंचायत कार्यालय के 22, मनरेगा कार्यालय के 4 और बाल विकास परियोजना कार्यलय के 9 अनुपस्थित कर्मी शामिल हैं.


औचक निरीक्षण के उपरांत गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने डीडीसी रामनिरंजन सिंह के निर्देश पर सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग किया है और स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया है.

20200603 142010

साथ ही डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने अनुपस्थित सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन कटौती करने का भी आदेश दिया है. उधर वरीय अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण से विभिन्न कार्यालयों में हड़कंप मच गया.

Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!