नगर परिषद बोर्ड की बैठक में EESL का इकरारनामा रद्द करने का प्रस्ताव पारित
लाइव खगड़िया : नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक सोमवार को नरायण मंडल सभागार में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया. बैठक में ईईएसएल द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. वहीं बताया गया कि ईईएसएल को प्रदेश भर में स्ट्रीट लाइट लगाने एवं सात वर्ष तक उसका मेंटेनेंस करने का काम टेंडर के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा दिया गया था. जिसको लेकर संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर सभापति के साथ कम्पनी के द्वारा एग्रीमेंट भी किया गया था. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी शहर में एक भी लाइट नहीं लगाया गया है. मामले को लेकर पार्षदों बताया कि स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से शहर में अंधेरा रहता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बैठक में ईईएसएल कम्पनी का एकरारनामा रद्द करते हुए विधि सम्मत कर्रवाई करने और नगर विकास एवं आवास विभाग को सूचित करते हुए कम्पनी को काली सूची में डाले जाने के लिए पत्र भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक के दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त क्राॅस ड्रेन की मरम्मति पर विचार विमर्श किया गया. वहीं अविलंब क्राॅस ड्रेन मरम्मति का कार्य कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर बताया गया कि शहर के फुटफाथ पर दुकान कर रहे लोगों एवं झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवारों को मास्क, साबुन आदि देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है और सर्वे उपरांत सरकार के निर्देशानुसार मास्क, साबुन आदि का वितरण किया जायेगा. वहीं गायत्री शक्तिपीठ के बगल में भेन्डिंग जोन व्यवस्थित करने हेतु जिला पदाधिकारी से 4 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने हेतु पत्राचार करने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान बायपास सड़क का रूके हुये निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई और सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता से सम्पर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार, आफरीन बेगम, पूनम कुमारी, नगर पार्षद सोहन कुमार चौधरी, विजय कुमार यादव, रणवीर कुमार, हेमा भारती, शिवराज यादव, जितेन्द्र गुप्ता, नवीन कुमार तुलस्यान, रिंकी देवी, मृदुला साहु, सरोजनी देवी, लुसी खातुन, लीना श्रीवास्तव, रिजवाना खातुन, रूपा कुमारी, बबीता कुमारी, नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, स्थापना के अमरनाथ झा, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.