Breaking News

नहाने के दौरान नदी की धारा के साथ बह गया युवक, तलाश जारी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान एक युवक के नदी की तेज धारा के साथ बह जाने की सूचना है. घटना शुक्रवार के दोपहर की कोशी नदी के गोला घाट की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बलैठा पंचायत के ब्राह्मण टोला के मारूति कुमार, बेलदौर बाजार के राजा कुमार व ललित कुमार तथा मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के अजरपुर गांव के मनीष कुमार नदी किनारे स्थित आम के बगीचे में आम तोड़ने निकले थे. इसी बीच चारों की नदी में नहाने की योजना बनी और सभी गोला घाट में पानी में नहाने उतर गए. 

कहा जा रहा है कि नहाने के दौरान राजा और मारुति गहरे पानी में चले गये और नदी की तेज धारा के साथ बहने लगे. जिसके बाद ललित और मनीष ने शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने मारुति को नदी से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन इस बीच राजा नदी की तेज बहाव के साथ गुम हो गए.

उधर घटना की सूचना मिलने पर बेलदौर अंचलाधिकारी अमित कुमार और बेलदौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे. वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही थी. समाचार प्रेषण तक युवक का पता नहीं चल पाया था.

Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!