लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दीवार गिरने से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर है. घटना गुरुवार के देर शाम की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच के निवासी मिथिलेश शर्मा के डेढ़ वर्षीय पुत्री नैना की मौत दीवार से दब जाने से हो गई है.
बताया जाता है कि मासूम अपने पड़ोसी के मकान के बगल में खेल रही थी. इसी दौरान पांच इंच का दीवार अचानक से गिर गया. कहा जाता है कि दीवार में पिलर नहीं होने से वो ढह गया. जिसमें मासूम बच्ची दब गई. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी वाहन से सहरसा ले जा रहे थे. लेकिन मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बच्ची के मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं पंचायत के सरपंच विष्णुदेव सादा ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
दूसरी तरफ दीवार से गिरने से एक किशोर के मौत की भी सूचना है. मृतक बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी खोखा पासवान का 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार वो अपने निर्माणाधीन मकान के दीवार पर से संतुलन बिगड़ जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान गुरूवार की देर शाम उनकी मौत हो गई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

