आगामी चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुटी भाजपा
लाइव खगड़िया : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को मथुरापुर शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के सन्हौली मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव एवं वाणिज्य मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकमल दिवाकर उपस्थित थे.
मौके पर भाजपा के नेताओं ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को हर बूथ पर मजबूत करना है एवं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को आमजनों के बीच तक पहुंचाना है. जिसके लिए बूथ अध्यक्ष को घर-घर पहुंचा है. वहीं बताया गया कि इस बार का चुनाव पार्टी के बड़े नेता के जनसभाओं के बगैर होगा. ऐसे में वर्चुअल रैली के माध्यम से हर बूथ के लोगों को नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह सहित पार्टी के बड़े नेताओं के संवाद से सीधा जोड़ना होगा.
बैठक में मंडल महामंत्री कुंदन कुमार सिंह, ललित कुमार, मंडल उपाध्यक्ष संजीव सैनी, रोशन शर्मा, आईटी सेल के संयोजक नीतीश कुमार, रोहित कुमार, विक्की कुमार, सत्तन आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
