Breaking News
IMG 20200608 WA0000

युवा शक्ति नेता ने किया तटबंधों के मरम्मती कार्य में तेजी लाने की मांग




लाइव खगड़िया : युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले स्थित तटबंधों के मरम्मत कार्यों में तेजी लाने की मांग किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि संवेदक और विभागीय पदाधिकारी के मिलीभगत से तटबंधों का मरम्मत कार्य कच्छप गति से निर्माण कार्य चल रहा है. जबकि बाढ़ और बरसात का समय आने वाला है. ऐसे में यदि समय पर तटबंध का सुदृढ़ीकरण कार्य नहीं होता है तो सैकड़ों गांव के लोगों पर बाढ का खतरा मंडराने लग सकता है.

वहीं उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे नदी का पानी बढ़ने लगा वैसे-वैसे आसपास के लोगों की नींद हराम होती जा रही है और लोगों के बीच बाढ़ की विभिषका का भय सताने लगा है. दूसरी तरफ नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगहों पर कटाव जारी है. ऐसे में स्थिति नहीं बदली तो कटाव निरोधक कार्य की प्रक्रियाओं पूर्ण होते-होते गांव ही नदी में समा सकता है.

20200603 142010

युवा शक्ति के नेता ने जिला पदाधिकारी से अपने स्तर से विभिन्न तटबंधों पर चल रहे कार्यों की निरीक्षण करने और संबंधित विभाग व पदाधिकारियों को कार्य में गति लाने संबंधित निर्देश देने की मांग की है.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!