दारोगा आशीष सिंह की हत्या का आरोपी कुख्यात दिनेश मुनि एनकाउंटर में ढेर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की हत्या का आरोपी कुख्यात दिनेश मुनि को एसटीएफ ने मुठभेड़़ में मार गिराया है. बीती रात नवगछिया पुलिस जिला के नारायणपुर दियारा क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही आतंक के एक अध्याय का अंत हो गया है और अपराधियों को एसटीएफ ने उसी की भाषा में जवाब देते हुए एक बड़ी सफलता अपने नाम कर ली है.
हलांकि मुठभेड़ के दौरान कुख्यात दिनेश मुनि के कुछ सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं. लेकिन मौके से एसटीएफ ने बदमाशों के 9 एमएम का दो रेगुलर कार्बाइन, 12 बोर का ऱेगुलर गन और 22 कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई और अपराधियों के द्वारा किये जा रहे हमले के जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने कुख्यात का काम तमाम कर दिया. कुख्यात दिनेश मुनि मूल रूप से जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के तिहाय गांव का रहने वाला था. जिनपर 50 हजार का इनाम घोषित था.
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2018 की रात सलारपुर -नारायणपुर दियारा क्षेत्र में कुख्यात दिनेश मुनि गिरोह के साथ हुए मुठभेड़ में पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष जांबाज आशीष कुमार सिंह शहीद हो गये थे. जिसके बाद खगड़िया व नवगछिया की पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा कुख्यात दिनेश मुनि की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें गिरोह के कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. लेकिन गिरोह के मुख्य सरगाना कुख्यात दिनेश मुनि पुलिस टीम को चकमा देता रहा.
नवगछिया एसपी निधि रानी प्रेस वार्ता के दौरान…
नवगछिया के एसपी निधी रानी कि माने तो बीते एक माह से कुख्यात दिनेश मुनि के वापस क्षेत्र में लौट आने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद इसको लेकर नवगछिया पुलिस बल के द्वारा एसटीएफ से संपर्क साधा गया. इस बीच नवगछिया के बिहपुर व इस्माइलपुर दियारा आदि क्षेत्रों में एसटीएफ के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एसटीएफ को कुख्यात दिनेश मुनि के नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में किसी बासा पर होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसटीएफ के द्वारा जब कार्रवाई की गई तो अपराधियों ने एसटीएफ पर हमला बोल दिया. जिसके बाद एसटीएफ के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कुख्यात दिनेश मुनि मौके पर ही ढ़ेर हो गया. सर्च अभियान का नेतृत्व एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार कर रहे थे.