अग्निपीड़ित परिवारों के बीच विधायक ने वितरित किया राहत सामग्री
लाइव खगड़िया : जिले ने मानसी प्रखण्ड के चकहुसैनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के अग्नि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए विधायक पूनम देवी यादव के हाथ बढ़े हैं. विधायक ने शनिवार को पीड़ित सलमा बेगम (पति मोहम्मद इसमाईल) तथा गुलशन बेगम (पति मोहम्मद युसुफ अली) को अपने निजी कोष से साड़ी, पॉलीथिन शीट, खाद्यान सामग्री एवं मेडिकेटेड मास्क देकर राहत प्रदान किया.
वहीं विधायक ने अग्नि पीड़ित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकारी स्तर से भी सहायता राशि व अन्य सुविधा जल्द महैया कराने का प्रयास उनके द्वारा किया जायेगा. मौके पर उपस्थित लोगों से विधायक ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही उनका धर्म है.
मौके पर रणवीर फैंस एसोसिएशन सह राष्ट्रीय युवा संग्राम मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सह जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रणवीर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, रणवीर फैंस के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार यादव, जदयू नेता मनीष कुमार सिंह, प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून चौधरी, फैंस के प्रदेश महासचिव अमित कुमार प्रिंस, समाजसेवी नीरज यादव, राजेश राय, ईं क्याम उद्दीन, मो इसराइल, मो युसुफ, विपीन यादव, गीता कुमार यादव आदि मौजूद थे.