विधायक पूनम देवी यादव ने किया क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत के बख्तियारपुर में बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर का विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
मौके पर विधायक ने लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि उनकी हर समस्या को गंभीरता से लिया गया है और उसके समाधान की दिशा में पहल करते हुए हर कठनाईयों को जल्द दूर कर किया जायेगा. वहीं विधायक ने सेंटर में रह रहे लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया. उधर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं चिकित्सकों की टीम के द्वारा उक्त क्वारंटाइन सेन्टर का दौरा किये जाने की खबर है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform