Breaking News

मैट्रिक में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में दौड़ी खुशी की लहर




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी होने के बाद परीक्षा में सफल जिले के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. साथ ही सफल छात्र-छात्राओं को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रखंड के दुरन सिंह उच्च विद्यालय माधवपुर की छात्रा आयुषी शार्दूल 448 अंक, उच्च विद्यालय कन्हैयाचक के छात्र दिलखुश कुमार 439 अंक व रजनीश कुमार 438 अंक, जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय के छात्र समदर्शी कुमार ने 444 अंक, सौरभ कुमार 438 अंक, प्रेम कुमार 420 अंक व हरप्रीत कुमार 424 अंक के साथ सफल रहे हैं.




जबकि सार्वजनिक भानूकुताय बालिका उच्च विद्यालय कुल्हडिया की छात्रा प्रियंका कुमारी ने 438 अंक व रेशमा कुमारी ने 427 अंक, उच्च विद्यालय मथुरापुर भरतखण्ड की छात्रा अंजना कुमारी ने 360 अंक, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के छात्र राम लखन कुमार 360 अंक, आरती कुमारी ने 322 अंक, अमन कुमार ने 300 अंक, सोनाली कुमारी ने 300 अंक, काजल कुमारी 303, शिवम कुमार 256 अंक व मिथुन कुमार 258 अंक प्राप्त किया है. पंडित सरयू हज़ारी प्रोजेक्ट इंटर बालिका विद्यालय डूमरिया बुज़ुर्ग की छात्रा रितिका राज 356, धनवंतरी हाई स्कूल मलपा के छात्र रोशन राज 310 अंक  प्राप्त कर सफलता पाई है.


Check Also

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

परबत्ता प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

error: Content is protected !!