Breaking News
IMG 20200526 WA0003

चर्चाओं में इस क्वारंटाइन सेंटर का संगीतमय योगाभ्यास व व्यायाम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों को योग कराने का अभियान को भी गति दी जा रही है. साथ ही प्रवासी भी पूरे मनोयोग से योग का अभ्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मध्य विद्यालय बबराहा अगुवानी में बनाये गये कोरेनटाइन सेंटर में भी प्रवासियों को योगाभ्यास कराया जा रहा है.

IMG 20200526 WA0002

बताया जाता है कि इस क्वारंटाइन सेंटर नें 125 प्रवासी रह रहे हैं. जिहां प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े बबराहा निवासी अजीत कुमार उर्फ निरंजन के द्वारा सुबह-शाम नि:शुल्क योगा का पाठशाला लगाया जाता है. जिनसे कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी योगाभ्यास सीख रहे हैं.

इस सेंटर का संगीतमय योगाभ्यास खासा चर्चाओं में है. उधर इस क्वारंटाइन सेंटर का संगीतमय योगाभ्यास एवं व्यायाम का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. साथ ही उसे खासा सराहा जा रहा है. गौरतलब है कि अजीत कुमार समाजिक कार्यो में बढ़ चढकर हिस्सा लेते रहे है. साथ ही वे लोगों को योग के प्रति जागरूक भी कर रहे है.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!