Breaking News
Screenshot 20200519 222601

DGP की चेतावनी के साथ सलाह, लॉक डाउन 4 में मिली छूट का नहीं करें दुरूपयोग




लाइव खगड़िया : लॉक डाउन 4 को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये ने सोशल साइट के माध्यम से प्रदेश वासियों से लॉक डाउन में मिली छूट का वाजिव इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा है कि 11 बजे से 4 बजे तक ही वे अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए घर से निकले. साथ ही उन्होंने घर से आसपास के दुकानों से ही खरीदारी करने की बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा है कि जरूरी समानों की खरीदारी करने के लिए दूर जाने की कोशिश ना करें और सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क का उपयोग जरूर करें.

वहीं डीजीपी ने बताया कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ़्यू जैसे हालात होंगे और इस दौरान बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस दौरान आपातकालीन सेवा और कोरोना वारियर्स को आने और जाने की छूट होगी. साथ ही डीजीपी ने कहा कि पहले की तरह और सभी नियम आमलोगों पर लागू रहेगा. जबकि लॉक डाउन 4 में कपड़े, साइकिल, फर्नीचर समेत कई दुकानें खुल सकती है. जिसे जिला प्रशासन को तय करना है. लेकिन मंदिर, जिम, मस्जिद, स्कूल, कोचिंग, राजनीतिक बैठक आदि पर पहले की तरह पाबंदी होगी.


Check Also

IMG 20260119 WA0015

राज्य स्तरीय चेतक रेस: खगड़िया के घोड़ों का जलवा, माधवपुर के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा अव्वल

राज्य स्तरीय चेतक रेस: खगड़िया के घोड़ों का जलवा, माधवपुर के कटिमन सिंह का घोड़ा रहा अव्वल

error: Content is protected !!