Breaking News
जिप अध्यक्ष (फाइल फोटो)

मंडलकारा से कैदियों को भागलपुर भेजने पर रोक व मामले के जांच की मांग




लाइव खगड़िया : जिला परिषद के अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने खगड़िया मंडल कारा के कैदियों को भागलपुर के सेंट्रल जेल भेजने से रोकने एवं मामले की जांच करने की मांग जिलाधिकारी से किया है. साथ ही उन्होंने दोषी का स्थानांतरण करने की भी मांग किया है. 

मामले पर जिला परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि जेल में कैदियों को प्रयाप्त भोजन नहीं देने की शिकायत पर जिलाधिकारी के द्वारा एक समिति गठित की गई थी. लेकिन इस समिति को जेल प्रशासन के द्वारा नहीं माना जा रहा है. साथ ही कैदियों के खाने की गुणवत्ता व मात्रा में भी सुधार नहीं हुआ है. वहीं इन मामले का विरोध करते हुए सत्याग्रह करने वाले कैदियों के साथ भी जेल के अंदर दुर्व्यवहार किया जा रहा है. दूसरी तरफ इन कैदियों को भागलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. जो कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिला है. ऐसे में जिला परिषद के अध्यक्ष ने डीएम से मामले की जांच कर दोषी पर स्थानांतरण की कार्रवाई करने की मांग किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि जेल प्रशासन के द्वारा कैदियों को भागलपुर भेजा जाता है तो उनके परिजन इसका विरोध करते हुए जनआंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. वहीं उन्होंने बताया है कि मामले की सूचना बिहार के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भी पत्र के माध्यम से दिया गया है.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!