कोरोना : 14 दिनों के बदले अब रहना होगा 21 दिन क्वॉरंटाइन में
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “एक माह से ज्यादा समय से हमसब कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. इस जंग में यदि आपका पूर्ण सहयोग मिलेगा तो हम कोरोना पर जल्द ही जीत हासिल कर लेंगे. इसलिए यह जरूरी है कि आप प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें और किसी दूसरे राज्य या जिले से आने वाले व्यक्ति के बारे में प्रशासन को जरूर सूचित करें”.
उक्त बातें जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बुधवार को गोगरी के भगवान इंटर उच्च विद्यालय में आेयोजित गोगरी, परबत्ता और बेलदौर के मुखिया और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा है कि प्रशासन दूसरे जिला सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को क्वॉरेनटाइन करने के लिए प्रयासरत है. लेकिन इसमें अगर आप सभी का भी सहयोग मिलेगा तो प्रशासन इस काम में पूर्ण रूप से सफल हो सकेगा.
मौके पर डीएम ने कोरोनो को लेकर जिले की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि अभीतक खगड़िया में एक भी कोरोना के पोजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों से में मामला सामने आ रहा है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. वहीं डीएम ने कहा की 3 मई के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 14 के बदले 21 दिनों तक क्वॉरंटाइन में रखा जाएगा. जिसमें मुखिया और जनप्रतिनिधिों की सहयोग अपेक्षित है.
मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह, गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, डीएसपी पीके झा, अपर एसडीओ चंद्रकिशोर कुमार, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ कुमार रविन्द्रनाथ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, रेफरल अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्स्दा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रप्रकाश, गोगरी मुखिया प्रतिनिधि मंजेश कुमार, बौरना के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल, वासुदेवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव, बिपिन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.