कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के मोजाहिदपुर गांव मे युवा एकता सेवा दल के द्वारा कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में युवा एकता सेवा दल के सदस्यों ने ग्रामीणों को सजग रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का संदेश दिया. मौके पर सदस्यों के द्वारा 50 से अधिक जरुरतमंद परिवारों के सदस्य को सूखा राशन एवं साबुन का वितरण किया गया.
मौके पर सेवा दल के अध्यक्ष मो अनवर आलम ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने मे लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ी इबादत है. साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासनिक निर्देश का पालन करने का अनुरोध करते हुए मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया. अभियान को गति प्रदान करने में सेवादल के सदस्य मो इकराबुल हक, मो राजू , मो कैफ, मो साहिल, मो सज्जाद, मंटू यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया.