Breaking News

उधार की राशन दुकान से 950 जरूरतमंद लोगों को मिल चुका है लाभ




लाइव खगडिया : कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात के बीच चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर विवेकानंद के संरक्षण में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सौजन्य से जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न जगहों पर उधार राशन की दुकान खोली गई है. बताया जाता है कि इन दुकानों से अबतक  950 जरूरतमंद उधार में चावल, दाल, गेहूं आदि जैसे राशन ले चुके हैं. साथ ही राशन कार्ड नहीं होने वाले परिवार को भी औसतन 500 से 1000 रुपए के बीच तक का सामान मुहैया कराया गया है.


उधर अभियान का नेतृत्व कर रहे ई धर्मेन्द्र ने बताया है कि बड़ी संख्या में गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए सवाल खड़ा किया है कि आखिर इन गरीबों के घर चुल्हा कैसे जलेगा ! वहीं उन्होंने सरकार से गरीबों को अविलंब राशन मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है. 

साथ ही उन्होंने कहा है कि विपदा की घड़ी में किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा अपने स्तर से लंबे समय तक स्थिति को संभाले रखना आसान नहीं होता. बावजूद इसके उनकी टीम मथुरापुर, सन्हौली, रांको के लगभग 75 लोगों को आवास बोर्ड के उधार की राशन दुकान से राशन मुहैया करा चुकी है. साथ ही मनसूर के द्वारा पावर हाउस मानसी, टुन्नू मिस्त्री के द्वारा इस्लामपुर, अनीता देवी के द्वारा रसौंक में उधार के राशन की दुकान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि इन सभी दुकानों को भी डॉक्टर विवेकानंद के संरक्षण में अभियान के तहत राशन मुहैया कराया जा रहा है.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!