मिलिए कोरोना के खिलाफ जंग में मैदान में डटे अपने एक रियल हीरो से
लाइव खगड़िया : जंग चाहे जैसा भी हो, हर जीत में योद्धाओं के हौसले व जुनून का भी अहम भूमिका होती है. इन दिनों जिला सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने स्थानीय कोरोना वरियर्स की हौसला अफजाई के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. वैसे तो हर कोरोना योद्धा का योगदान अहम व प्रशंसनीय है. लेकिन इन्हीं में से अपनी जिम्मेदारी विशेष तौर पर निभाने वाले रियल हीरो की पहचान कर उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान व्यक्त किये जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है . गौरतलब है विपदा की इस घडी में उपलब्ध संसाधनों के साथ अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने वाले कोरोना वरियर्स के बीच से रियल हीरो की पहचान कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा है. इस कड़ी में सिविल सोसाइटी के वैसे सदस्यों को भी सम्मानित किया जाेयेगा जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में किसी भी स्तर से सहयोग कर अपनी अलग एक विशेष छवि बनाई हो.
इस क्रम में प्रशासनिक दृष्टिकोण से सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी रक्त अधिकोष पदाधिकारी डॉ योगेन्द्र सिंह प्रयासी संकट की इस घड़ी में तमाम चुनौतियों से निपटते हुए अपने कर्तव्य पथ पर खड़े उतरे हैं और उन्हें रियल हीरो घोषित किया गया है. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है. विकट परिस्थिति में सीमित संसाधनों के साथ अपनी कार्यशैली व सेवाभाव के बल पर निखर कर सामने आये डॉ योगेन्द्र सिंह प्रयासी ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए सदर अस्पताल के पर्दे के पीछे के तमाम स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक जैसे कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वरीय पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग के बल पर ही COVID19 जैसे महामारी से लड़ने की ताकत मिलती है. वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील किया है.