शाबाश खगड़िया! संक्रमण पर क्या खूब कसी नकेल,कोरोना की अबतक नो एंट्री
लाइव खगड़िया : देश में कोरोना संक्रमण के नित्य नये मामले सामने आ रहे हैं और साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. कोरोना सीमावर्ती जिला मुंगेर में कहर बरपा गया है. साथ ही बेगूसराय से भी कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं. जबकि मधेपूरा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. ये सभी वैसे जिले हैं जहां से लोगों का खगड़िया सीधा आना-जाना होता है. लेकिन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर से की जा रही कवायदों के बीच आमजन के सहयोग के बल पर खगड़िया का ग्रीन जोन में बादशाहत कायम है. जिसमें कोरोना वारिर्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हलांकि कोरोना वायरस से मिल रही चुनौतियां फिलहाल कायम है और इस मुश्किल हालात में जिले के लोगों को अभी और भी सजगता बरतते हुए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जारी रखना होगा. साथ ही मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने की आदत डालनी होगी. बावजूद इसके COVID19 जैसे अदृश्य दुश्मनों से मिल रही चुनौतियों के बीच आज की तारीख तक के आंकड़ें जिला प्रशासन सहित जिलेवासियों के लिए राहत प्रदान करने वाली हैं. निश्चत तौर पर इसे जिला प्रशासन के कुशल कार्यशैली सहित लोगों की जागरूकता, सजगता, धैर्य व संकल्प का सुखद परिणाम माना जा सकता है.
प्रशासनिक स्तर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के अबतक 208 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच कराया जा चुका है और सभी जांच रिपोर्ट्स निगेटिव रहा है. मतलब साफ है अबतक जिले से किसी के भी कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है. बात यदि लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक सख्ती की करें तो रविवार तक 2 हजार 4 सौ 15 वाहनों से कुल 25 लाख 19 हजार का जुर्माना वसूला जा चुका है. साथ ही 51 पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. उधर जिले की सीमाएं सील है और वहां लगातार पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है. बहरहाल लॉकडाउन के बीच थम सी गई जिन्दगी के बीच कोरोना के खिलाफ जंग में खगड़िया एक बडी जीत की राह पर अग्रसर होता हुआ प्रतीत होने लगा है. साथ ही यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि थोड़ी सी कोताही इस जंग में बाजी पलट सकता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दिये गये हर निर्देश का पालन करना अब भी बेहद जरूरी है.