Breaking News
IMG 20200424 WA0013

युवा शक्ति सेवा दल द्वारा ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव, मास्क का वितरण




लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा पंचायत में युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में मास्क का वितरण और ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव भी किया गया. मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि आपदा की घड़ी में युवा शक्ति हमेशा लोगों का सहयोग करते आ रही है और ऐसे वक्त में लोगों को मदद करना ही संगठन का फर्ज भी बनता है.


वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर बलैठा पंचायत में ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही जरुरतमंदों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का भी वितरण चल रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा लाॅकडाउन को लेकर दिये गए निर्देश का पालन करने का भी अपील करते हुए कहा कि बेवजह लोग घर से बाहर नहीं निकलें. मौके पर युवा शक्ति सेवादल के बाबा जी पासवान, चतुरी मिस्र, दिलखुश कुमार, पंचायत अध्यक्ष सोहन कुमार, छोटू सिंह, चंचल सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

Khagaria SP Rakesh Kumar 1766152800830

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

खगड़िया पुलिस की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!