Breaking News
IMG 20200417 WA0004

माइकिंग कर लगातार 15 दिनों से लोगों को जागरूक कर रहें हैं संजीव




लाइव खगड़िया : कोरोना को लेकर लॉक डाउन के बीच शहर के हृदयस्थल राजेन्द्र चौक पर विगत 15 दिनों से माइकिंग कर आमजनों को संजीव कुमार जागरूक कर रहे हैं. बहिष्कृत हितकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार लोगों से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध कर रहे हैं.

वहीं लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का एक अदृश्य शत्रु है. ऐसे में इससे लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही बचा जा सकता हैं. साथ ही लोगों से अपने गांव या मोहल्ले में किसी अजनबी के आने पर इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने का अनुरोध किया जा रहा है. इसके पूर्व संजीव कुमार के द्वारा कोरोना योद्धाओं के बीच मास्क, सैनिटाइजर, बिस्कुट व पेयजल भी वितरित किया गया था.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!