लॉकडाउन ऑफर : उधार ले जायें राशन और उधार की राशि चुकता करें 3 माह में
लाइव खगड़िया : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन की स्थिति में कई गरीब परिवारों के यहां चुल्हा नहीं जलने सी नौबत आ गई है. हलांकि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने की कवायद की जा रही है. साथ ही विभिन्न संगठनों के द्वारा भी लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिशेें भी जारी है. बावजूद इसके विभिन्न कारणों से कुछ लोगों की परेशानियां कम होती नहीं दिख रही. संकट की इस घड़ी में कई जरूरतमंद लोगों की ऐसी भी शिकायतें सामने आने लगी है कि उसे अब तो दुकानदार भी उधार देने से हिचकने लगे हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में अब लोगों को एक विकल्प मिल चुका है, जहां से संपर्क कर जरूरतमंद उधार में राशन ले सकते हैं और ग्राहक को उधार की राशि तीन माह में चुकता करना होगा.
दरअसल विपदा की इस घड़ी में इस अनोखी व नई पहल को जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विवेकानंद की टीम ने अंजाम दिया है और विषम परिस्थिति में लोगों के सामने एक विकल्प खोल दिया है. मामले पर मुहिम का नेतृत्व कर रहे ई. धर्मेन्द्र ने अपना मोबाइल नंबर 9431418158 जारी करते हुए बताया है कि जिले के गरीब और स्वाभिमानी लोग आवश्यकता पड़ने पर इस नंबर से संपर्क कर राशन उधार ले सकते हैं और उन्हें उधार की राशि को 3 माह में चुकता करना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस नंबर पर संपर्क कर मामले की विशेष जानकारी बेहिचक जरूरतमंद ले सकते हैं. वहीं उन्होंने लॉकडाउन में आर्थिक कारणों से जिले के किसी व्यक्ति को राशन के अभाव में भूखे रहने की नौबत नहीं आने देना ही इस मुहिम का मुख्य मकसद बताया है. जिसको लेकर फिलहाल तीन गांवों में राशन की दुकान भी खोली जा चुकी है.