संकट की घड़ी में धैर्य व संयम से लें काम, अनावश्यक घर से ना निकलें : विधायक
लाइव खगड़िया : कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन की अवधि का विस्तार होने के बाद जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने प्रेस बयान करते हुए जिलेवासियों से संकट की इस घड़ी में धैर्य व संयम से काम लेने की अपील किया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को ढेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन सरकार के पास इसके अतिरिक्त कोई और विकल्प नहीं था. ऐसे में इन परेशानियों से सभी को मिलजुलकर सामना करने की जरूरत है.
वहीं विधायक ने कहा है कि कोरोना पर जीत से ही देश पुनः पटरी पर लौटेगा. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण देश, राज्य व जिले की स्थिति को नाजुक बताया. विधायक ने कहा है कि संकट की इस घंडी में जिले के गरीबों, मजदूरों व किसानों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है और ऐसे वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार ने मुफ्त में अनाज मुहैया कराने का निर्णय लिया है. जिससे इस वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं से भी ऐसे वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा.
विधायक ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अतिआवश्यक कार्यों से ही घर से बाहर निकलें और अनावश्यक रूप से घर से निकलने जैसी थोड़ी सी लापरवाही दूसरों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सतर्कता और बचाव भी जरूरी है और सतर्कता और बचाव से ही कोरोना पर हमसबों की जीत होगी. वहीं विधायक ने जिलेवासियों से जिला व पुलिस प्रशासन को भी सहयोग करने की अपील किया है.