सादगीपूर्वक मनाई गई बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई. मौके पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेशध्यक्ष सह बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के सह अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देजर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम में इस वर्ष गोष्ठी-संगोष्ठी का आयोजन नहीं किया गया. वहीं उन्होंने बाबा साहब को एक राजनेता, शिल्पकार, समाजसुधारक, सभी वर्गों-धर्मों के हिमायती व रहनुमा, विश्व का महानायक बताया. इसके पूर्व बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, मेनका देवी, कार्तिक पासवान, सुवोध पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, ईशा देवी, सूर्यवंश, कुमारी कीर्ति, सृष्टि आदी ने बारी-बारी से बाबा साहब के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
दूसरी तरफ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, प्रोफेसर तरूण प्रसाद, प्रोफेसर डॉ विनय कुमार पासवान, डॉ संतोष कुमार संत, अधिवक्ता संजय पासवान, अधिवक्ता विवेकानंद कुमार, सेवानिवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद, शिक्षक डॉ पुरातन गांधी, अधिवक्ता रामाशिष पासवान, प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार दिनकर, तोफिर गढ़िया के अभिनन्दन पासवान आदि ने अपने-अपने घर में ही डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर दीप व जलाकर अम्बेडकर के अरमानों को पूरा करने का संकल्प दोहराया.