Breaking News
IMG 20200414 WA0015

निस्वार्थ सेवा के संकल्प के साथ निस्वार्थ सेवा दल कर रहा जरूरतमंदों की सेवा




लाइव खगड़िया : निस्वार्थ सेवा दल के द्वारा लगातार जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है. इस क्रम में मुहिम के सातवें दिन 40 जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई गई. जिसमें मथुरापुर, मुर्गियाचक, गांधीनगर , नवटोलिया, सन्हौली, राजेन्द्र नगर, दान नगर, एनएससी रोड का क्षेत्र शामिल है. दल के सदस्य अंजनी कुमार एवं साहिल सिंघम ने बताया है कि अबतक 270 जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी.


साथ ही उनलोगों ने कहा कि यह सेवा निस्वार्थ है तथा इसकी शुरूआत करने के पहले ऐसा संकल्प लिया गया था कि राशन सामग्री वितरण करते समय किसी भी जरूरतमंद परिवार का फोटो नहीं लिया जाएगा. सेवा दल के द्वारा मोहल्ले में चूना एवं ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जा रहा है. इस कार्य में संजय पटेल, राजीव कुमार, राजा कुमार, हिमालय कुमार, एसपी पटेल, सारजन कुमार, सोनू कुमार, शुभम शहंशाह आदि सहयोग दे रहे हैं.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!