Breaking News
IMG 20200414 WA0001

बीमार पत्नी को देखने साइकिल से 600 किमी की यात्रा पर निकल पड़ा पवन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना के कारण देश भर में लॉक डाउन की स्थिति है. लेकिन वक्त व हालात इंसान को कभी-कभी उस मोड़ पर लाकर छोड़़ देता, जहां कोई भी फैसला लेना इतना आसान नहीं होता है. कुछ ऐसा ही पवन कुमार के साथ भी हुआ है. वो भी लॉक डाउन का पालन करते हुए जहां था, जिस हाल में था, संकट के दिन काट रहा था. लेकिन इस बीच जैसे ही उन्हें अपनी पत्नी के बीमार होने की खबर मिली, वो उसे देखने साइकिल से 600 किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़े. हलांकि अबतक उनका सफर अधूरा है और उन्हें अपनी मंजिल तक जाना है.

जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के पिपरा लतीफ पंचायत के मड़ैया गांव निवासी पवन कुमार यूपी के अमेठी जिले के बहादुरपुर में राइस मील में मजदूरी करते हैं. लॉक डाउन के बाद मील का काम बंद हो गया. बावजूद इसके कोरोना से उपजे हालात को समझते हुए वो यूपी में ही बने रहे. लेकिन शनिवार की शाम परिजनों से उन्हें सूचना मिली कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है. जिसके बाद रविवार की अहले सुबह पवन साइकिल पर सवार होकर पत्नी को देखने के लिए निकल पड़ा. उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लगभग 600 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी करनी है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को वो बिहार की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. हलांकि अभी भी उनकी मंजिल सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं. रास्ते में अपने साथ लाया गया चना व लाई ही उनके भूख का साथी है. बताया जाता है कि पवन की पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां मुंगेर में हैं.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!