Breaking News

अंबेडकर जयंती को लेकर भाजपा नेताओं के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग




लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह वे सोमवार को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता किया. वहीं उन्होंने पार्टी पदाधिकारियो से 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रखंड स्तर पर मनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपने-अपने घर पर बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने का अनुरोध करते हुए  मंडल के कम से कम दो शक्तिकेंद्रों पर दलित परिवारों के बीच भोजन या सूखा राशन वितरण करने को कहा. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने संकट के घड़ी में ड्यूटी पर डटे डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी जैसे कोरोना योद्धा के प्रति आभार व्यक्त किया. 


मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने वैश्विक संकट की घड़ी में पीएम रिलीफ फंड में कार्यकर्ताओं से आंशिक दान करने की अपील कियां. साथ ही उन्होंने घर से जरूरी काम को लेकर निकलते वक्त गमछा या मास्क का उपयोग करने की सलाह दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे भाजपा के जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, रवि सिंह, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, ज्योति सिंह, लक्ष्मी देवी, दीपक सिंह, जिला मंत्री कुलदीप आनंद, पवन कुमार राय, मुनेंद्र कुमार, विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर स्वर्णकार, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव उर्फ हीरा सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी, आईटी सेल के संयोजक अमृतराज रंजन आदि ने भाग लिया.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!