अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, अनुसंधान में जुटी पुलिस
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव के समीप के एक पोखर में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. समाचार प्रेषण तक मृतिका की पहचान नहीं हो पाई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार व एएसआई सुरेंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
उधर पोखर में शव मिलने को लेकर क्षेत्र में कयासों का बाजार गर्म हो गया. लोगों को अंदेशा है कि लाश को कहीं बाहर से लाकर पोखर में फेंका गया है. बहरहाल पुलिस हर बिन्दु पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. उधर पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और अनुसंधान में ही मामले का खुलासा होगा. गौरतलब है कि विगत माह भी परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर मौजा बहियार के एक गेहूँ खेत से एक आज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. लेकिन शव की पहचान नही हो सकी थी.