पटना में फंसे परबत्ता के मजदूरों की सहायता के लिए डॉ संजीव ने भी बढाया हाथ
लाइव खगड़िया के माध्यम से जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार के पटना में फंसे मजदूरों के दर्द से अवगत होने के बाद परबत्ता के विधायक आर एन सिंह के पुत्र सह जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने भी सहायता के लिए अपना हाथ बढाया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने भी विपदा की घड़ी में खाद्यान सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया कराकर उन मजदूरों के दर्द पर मलहम लगाने का एक सार्थक प्रयास किया है.
पढ़ें, क्या था पूरा मामला
रूपये खर्च व राशन भी खत्म, पटना में फंसे मजदूरों को किसी मसीहे का इंतजार
कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन में रोजगार ठप होने के बाद पटना में संकट में फंसे मजदूर मुन्ना यादव, विकास कुमार ने बताया है कि डॉ सजीव कुमार ने उनसे संपर्क कर उन्हें पटना स्थित अपने आवास पर बुलाकर 25-25 किलो चावल व आटा सहित अन्य खाद्यान सामग्री भेंटकर ससम्मान विदा किया. साथ ही उन्होंंने अन्य जरूरी आवश्यकता के लिए नगद राशि भी भेंट की. गौरतलब है कि खगड़िया के इन मजदूरों का जमा पूंजी सहित राशन भी खत्म हो चुका था और उनके सामने भोजन तक की समस्या आन पडी थी. ऐसे में अपने घर से मीलों दूर फंसे इन दैनिक मजदूरों के दर्द को सहज ही समझा जा सकता है.
मामले पर जदयू के डॉ संजीव कुमार ने बताया है कि विपदा की घड़ी में जरूरतमंदों को सहायता करने का उनका प्रयास जारी है और वो निरंतर जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि स्थानीय स्तर पर मास्क तैयार कराया जा रहा है और जल्द ही क्षेत्र के लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरित कराया जायेगा. वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण में वेंटिलेटर की आवश्कता को महसूस करते हुए परबत्ता सहित सदर अस्पताल में इसकी सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में प्रयास करने की बातें कही हैं.